जालंधरः लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जमानत जब्त

जालंधरः लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जमानत जब्त

जालंधर/वरुणः लोकसभा उपचुनाव में आप पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने भारी मतों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। सुशील रिंकू ने 34 प्रतिशत वोट हासिल किए। वहीं दूसरी ओर भाजपा के उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल की जमानत जब्त हो गई। दरअसल, चुनावों के दौरान अगर उम्मीदवार कुल वोटों का 1/6 यानी 16.66% वोट हासिल नहीं कर पाता तो उसकी जमानत जब्त कर ली जाती है। ऐसे में इन चुनावों में भाजपा उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को  134706 मत हासिल हुए है।

वोट प्रतिशत की बात करें तो अटवाल को महज 15.19 प्रतिशत वोट हासिल हुई है। इसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त हो गई है। वहीं अकाली दल को 17.85 प्रतिशन वोट हासिल हुए है। उधर, भाजपा के राज्य प्रधान अश्वनी शर्मा ने आप को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जालंधर लोक सभा चुनाव में जनता ने जो भी फतवा दिया है, हमें मंजूर है। आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। वहीं दूसरी ओर इस जीत के बाद सुशील रिंकू द्वारा शहर में रोड शो निकाला जा रहा है।