जालंधरः निगम की LED-लाइट घोटाले पर बैठक फिर स्थगित, जाने कब होगी मीटिंग 

जालंधरः निगम की LED-लाइट घोटाले पर बैठक फिर स्थगित, जाने कब होगी मीटिंग 

जालंधर/वरुणः शहर में लगाई गई एलईडी-लाइट में हुए घोटाले को लेकर नगर निगम की बैठक एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है। पहले इस बैठक का समय कल का रखा गया था लेकिन रिपोर्ट पेश ना किए जाने के कारण यह बैठक आज की रखी गई थी। आज उसी पर निगम हाउस मीटिंग में चर्चा होनी थी लेकिन अब नगर निगम की बैठक को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। अब निगम द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक यह बैठक 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे डॉक्टर बीआर अंबेडकर प्रशासनिक कंप्लैक्स, नेहरू गार्डन, नगर निगम की दूसरी मंजिल पर स्थित मीटिंग में निश्चित की गई है।

बता दें कि नगर निगम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगी एलईडी-लाइट को लेकर हुए हेरफेर का मामला पांच सालों से चलता आ रहा है, लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा सामने नहीं आया है। शहर में लगाई गई एलईडी-लाइट में हुए घोटाले को लेकर नगर निगम हाउस ने पार्षदों की कमेटी बनाकर इसकी जांच करवाई थी। रिपोर्ट तत्कालीन निगम कमिश्नर दविंदर सिंह को सौंपी थी, लेकिन अभी तक उस पर क्या कार्रवाई हुई कुछ पता नहीं है। इस मामले को विजिलेंस ने भी अपने रडार पर ले रखा है और इसकी जांच चल रही है।