MLA रमन अरोड़ा ने दूसरे दिन फिर दिखाया कमिश्नर दविंद्र सिंह को आइना

MLA रमन अरोड़ा ने दूसरे दिन फिर दिखाया कमिश्नर दविंद्र सिंह को आइना

MLA रमन अरोड़ा ने दूसरे दिन फिर दिखाया कमिश्नर दविंद्र सिंह को आइना

लंबा पिंड वर्कशॉप में खड़े टिप्परों को लेकर कमिश्नर को घेरा

कल प्रधान चंदन ग्रेवाल ने कमिश्नर को दी थी चेतावनी

"हुण असीं नई आणा तूं सानू मिलन अवेगा"

जालंधर/अनिल वर्मा। सफाई कर्मचारियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर शहर से कूड़ा उठाना बंद कर दिया जाए जिसके चलते पूरे शहर में हजारों टन कूड़ा डंप हो चुका है। बीते कल सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान चंदन ग्रेवाल कमिश्नर देवेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे थे मगर कमिश्नर ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जिसके बाद चंदन ग्रेवाल यूनियन नेताओं सहित कमिश्नर की मीटिंग रूम तक पहुंच गए थे जहां पर चंदन ग्रेवाल द्वारा कमिश्नर दविंदर सिंह को खूब खरी खोटी सुनाई गई थी गरेवाल ने कमिश्नर को चेतावनी देते हुए कहा था "हुण असीं नई आणा तूं सानू मिलन अवेंगा"।

विधायक रमन अरोड़ा ने कमिश्नर से पूछा " एह जो एनियां गाडियां खड़ियां ने एह किस कम नू खरीदियां जे शहर चों कूडा ही नई चुकना,"मगर कमिश्नर देवेंद्र सिंह कोई जवाब नहीं दे सके और हमेशा की तरह मौन रहे

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार तक पहुंचाया जाएगा और जल्द ही समस्या हल की जाएगी सफाई कर्मचारियों की यूनियनों को शहर से कूड़ा उठाने के लिए आग्रह किया गया है तथा जल्द भी पूरे शहर से कूड़ा लिफ्ट गढ़वा कदम स्थानों पर भेजा जाएगा और शहरों के अंदर सभी डंप खाली करवाए जाएंगे मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पिछली सरकारों दौरान खरीदी गई मशीनरी यहां जंगाल खा रही है और खराब हो रही जिसका कोई भी काम नहीं लिया गया अब पूरे मशीनरी की सूची बनवा कर कर फील्ड में उतारा जाएगा ताकि इनका सही इस्तेमाल किया जा सके और जनता को इसका लाभ मिल सके।