जालंधरः ट्रैफिक समस्या और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सीपी स्वप्न शर्मा हुए सख्त, किया ये ऐलान, देखें वीडियों

जालंधरः ट्रैफिक समस्या और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सीपी स्वप्न शर्मा हुए सख्त, किया ये ऐलान, देखें वीडियों

जालंधर, ENS: महानगर में बढ़ रही क्राइम की वारदातों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्राइम की वारदातों नकेल कसने और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए शहर को 4 जोन में बांट दिया है। इस दौरान प्रत्येक जोन में एक इंचार्ज लगाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि 200 से अधिक पुलिस मुलाजिम जो नॉन पुलिसिंग एसएचओ थे और ट्रैफिक में तैनात थे उन्हें वहां से हटा कर पुलिसिंग सिस्टम में लाया गया है। वहीं एडीसीपी ट्रैफिक अधिकारी के साथ एक सप्ताह फेज करने के बाद दंड संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसार, यह घोषित किया जाता है कि कुछ सड़कों, जंक्शनों, ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, वन-वे आदि को नो टॉलरेंस जोन बना दिया गया है।

सीपी शर्मा ने कहा कि पीसीआर और ट्रैफिक टीमों को एकजुट कर दिया गया है। वहीं ट्रैफिक की समस्या को लेकर अवैध कब्जे करने वालों को पहले वार्निंग दी जाएगी। अगर फिर नहीं मानते तो निगम प्रशासन के साथ मिलकर अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भेजा जाएगा। ऐसे में फिर भी नहीं कब्जाधारी मानते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में सीपी शर्मा ने ब्रीफ में बताया कि जैसे की किसी दुकान में काम चल रहा है और बाहर वाहन खड़े होने के कारण ट्रैफिक की समस्या लोगों को आ रही है। वहीं एक लेन खुली है जबकि दूसरी लेन बंद है, उन दुकानदारों के खिलाफ धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आने वाले समय में ट्रैफिक की समस्या निजात दिलाना और क्राइम को जड़ से खत्म करना उनका मुख्य उद्देश्य है। इसके एक  महीने के बाद अगली कार्रवाई पर काम किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह चाहते है कि पहले लोगों को अवेयर करें। लेकिन इसके बाद भी कोई नहीं मानता को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं हाईवे पर चालान काटने को लेकर  पुलिस कमिशनर ने कहा कि वहां पर डेडिकेटिक टीम है जोन इंचार्ज की वहीं गाड़ियों के चालान काटेगी, ऐसे हर कोई हाईवे पर चालान बुक लेकर नहीं खड़ेगा।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि अगले 3 दिन में वर्दी में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे। इसके साथ ही जूते पॉलिश हों। उन्होंने कहा कि शहर में पब्लिक डीलिंग करते वक्त पुलिस कर्मी के मुंह से ओय शब्द नहीं निकलना चाहिए। लोगों के दिलों में पुलिस के लिए अच्छी छवि बनानी है, ताकि बिना किसी डर भय के लोग पुलिस के साथ हर बात साझा करें। स्वप्न शर्मा ने कहा कि अब PCR कर्मचारी अपने हाट पॉइंट पर गाड़ियों में नहीं बैठ सकते। यदि उनके चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या आती है तो तुरंत PCR कर्मचारी गाड़ी साइड पर लगाकर उस चौक में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की ट्रैफिक सुचारु करवाने में मदद करेगा। जोन इंचार्ज इस आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करवाए।