सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से हिली धरती

सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से हिली धरती

इस्लामाबादः भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शुक्रवार (15 दिसंबर, 2023) को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी की ओर से बताया गया कि सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर धंतरी कांपी थी। वे झटके कुछ सेकेंड्स तक महसूस किए गए और उनकी तीव्रता 4.2 रिक्टर स्केल रही। मुल्क में जब भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, तब लोग थोड़ा घबरा गए थे। आनन-फानन वे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर निकल गए थे। फिलहाल भूकंप के केंद्र के बारे में जानकारी हुई है। वैसे, अच्छी बात यह है कि अभी तक वहां से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।