जालंधरः CM मान ने 'सड़क सुरक्षा फोर्स' को सौंपी 144 हाईटेक गाड़ियां, देखें वीडियो

जालंधरः CM मान ने 'सड़क सुरक्षा फोर्स' को सौंपी 144 हाईटेक गाड़ियां, देखें वीडियो

जालंधर/वरुण: पंजाब के सीएम भगवंत मान आज जालंधर में पीएपी ग्राउंड में पहुंचे। जहां सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने बड़ा कदम उठाया। इस अवसर पर रोजाना हो रहे सड़क हादसों के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स लोगों के लिए समर्पित की। इसी के साथ ही उन्होंने फोर्स को 144 हाईटेक वाहन दिए। सीएम मान ने कहा कि 37 लाख कीमत वाली टोयोटा की हाईटेक गाड़ी प्रदेश में प्रत्येक 30 किलोमीटर के ऊपर तैनात की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि सड़क पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स शुरू की जा रही है। यह देश की पहली फोर्स होगी जो सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को समर्पित होगी।

144 हाईटेक वाहन और 5000 कर्मचारी सड़क पर लोगों की सुरक्षा करेंगे। देश की किसी भी पुलिस के पास इतनी हाईटेक गाड़ियां नहीं हैं जितनी एसएसएफ के पास हैं, जो दुबई की पुलिस के पास है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए 5000 कर्मचारी आज से 4 दिन बाद सड़कों पर तैनात किए जाएंगे। सीएम मान ने कहा कि आज का दिन पंजाब के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। सीएम मान ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस ये गाड़ियां हाईवे पर दुर्घटना का शिकार होने वाले अथवा किसी अन्य समस्या का सामना करने वाले वाहन चालकों की मदद करेगी। ये पुलिस गाड़ियां वेबकैम, मेडिकल किट और वाई-फाई से भी लैस होंगे। एसएसएफ के कर्मचारियों की वर्दी भी अलग होगी।