जालंधरः त्यौहारी सीजन में यातायात का बुरा हाल, अस्पताल से कुछ ही दूरी पर ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस  

जालंधरः त्यौहारी सीजन में यातायात का बुरा हाल, अस्पताल से कुछ ही दूरी पर ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस  
अस्पताल से कुछ ही दूरी पर ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस  

जालंधर/वरुणः महानगर में त्यौहार का सीजन शुरू होते ही ट्रैफिक की समस्या से लोगों के काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रैफिक अव्यवस्था के कारण आम लोग ही नहीं एंबुलेंस को भी काफी परेशानी आ रही है। वहीं आज दोपहर थाना डिवीजन नंबर 4 से कुछ मीटर दूर ही सिविल अस्पताल में प्रवेश करने के लिए एंबुलेंस को भी काफी समय तक जाम में फंसना पड़ा और खासी मशक्कत के बाद एंबुलेंस सिविल अस्पताल में प्रवेश कर पाई। दरअसल, एंबुलेंस ड्राइवर बस्तियात इलाके से बुजुर्ग मरीज को लेकर आए थे।

कई बार हूटर बजाए लेकिन गेट के बाहर खड़े आटो रिक्शा वालों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अस्पताल के निजी सुरक्षाकर्मी को भनक लगी तो मौके पर पहुंचा लेकिन जाम खुलवाने में उसको भी जूझना पड़ा। कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन की ओर से वहां पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की थी परंतु बाद में ड्यूटी पर जवान गायब दिखने लगे।

वहीं इस मामले को लेकर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. राजीव शर्मा से बात की गई तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है। उनका कहना है कि ट्रैफिक पुलिस के साथ तालमेल कर समस्या का समाधान किया जाएगा। बता दें कि पुलिस प्रशासन ने अस्पताल में बनी चौकी में भी पुलिसकर्मियों की तादाद बढ़ाई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा।