जालंधरः कूड़े के डंप को लेकर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी 

जालंधरः कूड़े के डंप को लेकर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी 

जालंधर/हर्ष कुमारः महानगर में अमरीक नगर नजदीक सूर्य एंक्लेव कूड़े के डंप को लेकर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा इलाका निवासियों के साथ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर सरकार वोटों के समय लोगों को गुमराह करके झूठे वायदे करती है, लेकिन जब सरकार सत्ता में आ जाती है तो नेता अपने किए हुए वादों को निभाना तो दूर की बात दोबारा उन इलाकों की तरफ जाना भी मुनासीब नहीं समझते। सत्ता में आते ही नेता लोगों को आ रही समस्याओं का हल निकालने की जगह उन्हें वही पुरानी कठिनाइयां जीने के लिए छोड़ देती है।

ऐसा ही एक मामला अजीत नगर नजदीक सूर्य एनक्लेव का सामने आया है। जहां पिछले कई वर्षों से वह कूड़े के डंप से परेशान हो रहे है। इस परेशानी को लेकर किशन लाल शर्मा ने कॉलोनी निवासियों व वरिष्ठ भाजपा नेता को साथ लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। किशन लाल शर्मा ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो लोगों से विकास भ्रष्टाचार नशाखोरी के खिलाफ जो वादे किए थे वह पूर्ण रूप से असफल है और लोगों की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है।

किशन लाल शर्मा ने मौजूदा सरकार के सीएम व अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने शीघ्र विकास भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी और नशे के खिलाफ कदम नहीं उठाया तो वह प्रदर्शन के साथ-साथ सीएम का पुतला फूंक प्रदर्शन कर सरकार को अपने वादों के प्रति सुचेत करने का बीड़ा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला तब तक चलता रहेगा, जब तक आम आदमी पार्टी लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य नहीं करती है।

किशन लाल शर्मा ने कहा कि आम लोगों को आप पार्टी के बारे में भी पता लग गया है कि इसलिए लोगों का विश्वास धीरे-धीरे इस पार्टी से कम होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ऐसे ही लोगों को आ रही समस्या को दरकिनार किया जाता रहा तो आने वाले नगर निगम चुनाव में उनको भारी हार का मुंह देखना पड़ सकता है इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी को अपने वादों को पूरा कर निभाने का संकल्प याद करवाया है।