जिला ऊना मे साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने की 107 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

जिला ऊना मे साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने की 107 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

टीम ने हरोली में की 70 बच्चों की अनीमिया जांच

ऊना/सुशील पंडित: केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित Aस्पताल - साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत जिला ऊना के  चिंतपूर्णी व हरोली में बुजुर्गों, महिलाओं एवम बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच मोबाइल मेडिकल यूनिट्स द्वारा की । साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हरोली टीम ने डॉ प्रदीप के नेतृत्व मे आंगनवाड़ी केंद्र बड़ा हार, भदसाली मे 37 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की | अनिमिया मुक्त अभियान के तहत 70 स्कूली छात्रों के रक्त की जांच करते हुए छात्रों मे खून की कमी की जांच की गई ।
साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम ने डॉ शशांक के नेतृत्व मे चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के गाँव व ग्राम पंचायत धुसाडा मे 37 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जबकि 28 लोगों की रक्त जांच भी की | मरीजों को उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का वितरण भी किया । 05 लोगों मे हड्डियों से संबंधित बीमारी पाई गई जबकि 06 लोग बीपी, 04 लोगों मे शुगर एवं 22 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए 
सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा, पंचायत स्तर पर पिछले चार सालों से निशुल्क मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं,  इसके साथ साथ अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा अनीमिया से निपटने में भी अहम भूमिका निभा रही है, जिसके फलस्वरूप स्कूली बच्चों की अनीमिया जांच घर द्वार पर ही की जा रही है |