जालंधर एक्साइज विभाग ने पकड़ी ठेकेदार नरेश अग्रवाल की शराब

जालंधर एक्साइज विभाग ने पकड़ी ठेकेदार नरेश अग्रवाल की शराब
जालंधर एक्साइज विभाग ने पकड़ी ठेकेदार नरेश अग्रवाल की अवैध शराब

जालंधर/वरुणः एक्साइज विभाग ने वेरका मिल्क प्लांट के निकट शराब की गाड़ी को काबू किया है। यह कार्रवाई ईओ हरजोत सिंह बेदी और उनकी टीम द्वारा की गई। इस मामले को लेकर ईओ हरजोत सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने करतारपुर के शराब ठेकेदार नरेश अग्रवाल की गाड़ी को काबू किया है।

गाड़ी में सप्लाई की जाने वाली शराब का परमिट मौके पर ना होने पर 2 सेल्समैन सहित ड्राइवर को राउंडअप किया है। ड्राइवर से पूछताछ पर पता चला कि उक्त शराब को वह महक प्लाजा जडिंयाला में सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था। बरामद की गई शराब में पांच रॉयल स्टैग विस्की, दो 100 वाईपर, पांच मैगडावल, दो वोडका और 50 पेटियां बीयल की शामिल है।

नरेश अग्रवाल ग्रुप के पास करतारपुर के ठेकों का लाइसेंस प्राप्त है। जिसके बावजूद ठेकेदार के करिंदों द्वारा जालंधर में शराब सप्लाई की जा रही थी। इससे पहले उक्त ठेकेदार कितनी शराब सप्लाई करता है इसकी जानकारी एक्साइज विभाग द्वारा जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक्साइज विभाग के अधिकारी शराब ठेकेदार नरेश अग्रवाल ग्रुप पर कार्रवाई करने और उनका लाइसेंस रद्द करने की तैयारी कर रहे है।