जालंधर: BSP की महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

जालंधर: BSP की महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

जालंधर,ENS: बहुजन समाज पार्टी ने महापंचायत करके आम आदमी पार्टी सरकार पर धक्केशाही के आरोप लगाए हैं। महापंचायत में राज्य में नशा बिक्री, बसपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मुद्दा उठा। महापंचायत में नेताओं ने साथ ही यह घोषणा की है कि अगली महापंचायत सितंबर महीने में की जाएगी और सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध जारी रहेगा। नकोदर रोड पर गुरु रविदास चौक मार्केट में आयोजित महापंचायत में पंजाब बसपा के प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी विशेष रूप से पहुंचे। महापंचायत का आयोजन बहुजन समाज पार्टी के पंजाब महासचिव एडवोकेट बलविंदर कुमार और समूह टीम ने किया था। इस दौरान मार्च भी निकाला गया और जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया।

मार्च में सैकड़ों की गिनती में कार्यकर्ता शामिल हुए। बसपा प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि आप सरकार दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि सरकार के दलित मंत्री ही इस समय बदनाम हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री फौज सिहं सरारी, विधायक सरबजीत कौर माणूके, विधायक लाभ सिंह उगौके, विधायक अमोलक सिंह जैतो, अमित रतन कोटफ्त्ता, शीतल अंगुराल, मंत्री लाल चंद कटारुचक्क और विधायक देव मान किसी न किसी आरोप से घिरे हैं। 

उन्होंने कहा कि आप सरकार के अत्याचार के खिलाफ संघर्ष के लिए गांव-गांव में भर्ती अभियान होगा और टीम खड़ी करेंगे। बसपा विधायक डॉ. नछतर पाल ने कहा कि आप सरकार ने 12 लाख गरीबों के नीले कार्ड खत्म कर दिए हैं। यह जनता से धोखा है। पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप, आरक्षण नीति में भी धोखा किया जा रहा है। कर्मचारियों को आरक्षण के तहत पदोन्नति नहीं मिल रही है तो एससी कमिश्नर को भी कमजोर किया जा रहा है।

बसपा के प्रदेश इंचार्ज अजीत सिंह भैणी ने कहा कि पंजाब में ओबीसी श्रेणी की आबादी 40 प्रतिशत है। उन्होंने मांग की कि मंडल कमिशन की रिपोर्ट लागू की जाए ताकि ओबीसी वर्ग को उसका हक मिल सके। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार हर उस व्यक्ति को दबाने की कोशिश कर रही है जो सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बोलता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार बसपा कार्यकर्ताओं को दबा नहीं सकती।