गगरेट के एपीएस ग्राउंड में होगा भारत और पाकिस्तान मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट

गगरेट के एपीएस ग्राउंड में होगा भारत और पाकिस्तान मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट

ऊना/सुशील पंडित: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर-4 मुकाबले का लाइव ब्रॉडकास्ट गगरेट के एपीएस ग्राउंड में कराया जाएगा। ये आयोजन युवा शक्ति पराक्रम संस्था और गगरेट विधानसभा के युवा जिला पार्षद चैतन्य शर्मा के सौजन्य से कराया जा रहा है।

इससे पहले लीग स्टेज में जब भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। तब भी लाइव ब्रॉडकास्ट का आयोजन कराया गया था। जहां 1000 से भी अधिक खेल प्रेमियों ने एक साथ बैठकर रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाया था। उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था।

इस बार भी उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम देश के तिरंगे के मान को बरकरार रखेगी और पाकिस्तान को दुबई में होने वाले टी 20 अंतरराष्ट्रीय में पटखनी देने में सफल होगी। 

चैतन्य शर्मा और उनकी संस्था युवा शक्ति पराक्रम क्षेत्र के युवाओं को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं और जो युवा खेलों में दिलचस्पी रखते हैं उन्हें स्पोर्ट्स किट भी मुहैया कराते हैं। साथ ही क्षेत्र के कई ऊबड़-खाबड़ मैदानों को उन्होंने समतल भी करवाया है। जिससे युवाओं को खेलने के लिए अच्छा मैदान मिल रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच को बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारित करवाने का युवा शक्ति पराक्रम का यही मंतव्य है कि, क्षेत्र के युवाओं को खेल में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया जाए।