ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हरोट में सुनीं जन समस्याएं

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हरोट में सुनीं जन समस्याएं

ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत पलाहटा के हरोट में जन समस्याएं सुनीं एवं पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। 

इस अवसर पर कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं तथा पिछले साढ़े चार वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों के आधारभूत ढांचे में व्यापक सुधार आया है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान बंगाणा विकास खंड में 30 करोड़ रुपये से अधिक की धन राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई है। पहले जहां पंचायतें छोटे व कच्चे कार्य करती थी, अब करोड़ों रुपए के कार्य कर रही है।

पंचायतें बड़े-बड़े रास्ते, पुल व आधुनिक सुविधाओं के निर्माण कार्य कर रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का जीवन स्तर बेहतर बना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचवटी पार्कों का निर्माण आरंभ किया है, ताकि लोगों को घूमने के लिए अच्छा स्थान बन सके। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पलाहटा के प्रधान दीपांकर कंवर भी उपस्थित रहे।