पंजाबः Trident Group के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश, मचा हड़कंप, 30 से अधिक टीमें जांच में शामिल, देखें वीडियो

पंजाबः Trident Group के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश, मचा हड़कंप, 30 से अधिक टीमें जांच में शामिल, देखें वीडियो

लुधियानाः आयकर विभाग ने ट्राइडेंट ग्रुप के किचलू नगर स्थित आवास पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि छापेमारी सुबह करीब 5 बजे से की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग की ओर से ट्राइडेंट ग्रुप से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के जिले के बुधनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आयकर विभाग की टीम ने ट्राइडेंट कंपनी पर छापा मारा है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा गया। आईटी की टीम कंपनी कैंपस को सील कर जांच कर रही है।

खबर सामने आ रही है कि आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा ट्राइडेंट ग्रुप के सभी ठिकानों पर रेड की जा रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की  करीब 35 टीमें जांच में शामिल है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 60 गाड़ियों में आईटी सेल की टीम बुधनी पहुंची। इनकम टैक्स के अधिकारी कंपनी के दस्तावेजों की जांच के लिए कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि ट्राइडेंट कंपनी में बनाए जाने वाले 75 प्रतिशत प्रोडक्ट्स विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। फिलहाल IT की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग ने महानगर के  एक लाटरी कारोबारी पर एकाएक भारी फौर्स के साथ दबिश दी थी। बता दिया जाए, कि कोलकाता में चल रही बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स की रेड के कारण लुधियाना के एक परिसर पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। इस कार्रवाई के दौरान कोलकाता की टीम ने इनकम टैक्स अधिकारियों की दर्जन के लगभग टीम के साथ कार्रवाई की थी।