इंटक व ऐटक यूनियन ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को डीसी राघव शर्मा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा

इंटक व ऐटक यूनियन ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को डीसी राघव शर्मा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा
ऊना/सुशील पंडित : ऊना में इंटक व ऐटक  ने मिलकर विशाल प्रदर्शन किया व राष्ट्रपति महोदय को जिला उपायुक्त राघव शर्मा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा । जिसका नेतृत्व इंटक की तरफ से राष्ट्रीय इंटक के संगठन सचिव कामरेड जगत राम शर्मा ने किया और ऐटक की तरफ से कामरेड करनैल सिंह ने साथ दिया उन्होंने बताया कि देश में किसानों ,मजदूरों ,कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों द्वारा मोदी सरकार का विरोध बहुत हो रहा है। उन्होंने अपनी 18 मांगों का मांग पत्र के बारे में अवगत करवाया कि इनमें सार्वजनिक क्षेत्रों को विनिवेश से रोकना  निजी क्षेत्र का विरोध करना और 44 श्रम कानूनों को वापस लाना 4 लेबर कोड जो बनाए हैं उनका डटकर विरोध करना इनके अलावा आउट सोर्स ,अनुबंध ,ठेकेदारी, मल्टीटास्क आदि का विरोध करना और आंगनबाड़ी मिडडे वर्कर की मांगों को स्वीकार करना आदि शामिल है। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव इंटक जगत राम शर्मा, जिला इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर, एटक जिला अध्यक्ष करनैल सिंह,  शिविल ठाकुर अध्यक्ष ऊना इंडस्ट्रीज वर्कर यूनियन ,जिला  यूथ इंटक उपाध्यक्ष आशुतोष वाली , विजय राणा,   रामजी दास जस्सल, जसविंदर, मंगू, चमन लाल , बलवीर, अश्वनी,  दिनेश, कुमार व कामगार मौजूद रहे।