पंजाब: पुलिस ने इस गैंग के 3 गुर्गे, हथियारों सहित किए गिरफ्तार

पंजाब: पुलिस ने इस गैंग के 3 गुर्गे, हथियारों सहित किए गिरफ्तार

श्री मुक्तसर साहिबः सीआइए स्टाफ की ओर से बिल्ला गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर उनसे 5 पिस्तौल व 23 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों की वरना कार भी कब्जे में ली गई है। प्रेस वार्ता में एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर सीआइए स्टाफ के इंचार्ज रमन कुमार पुलिस टीम के साथ गांव लुबानियावाली के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक काले रंग की वरना कार नंबर पीबी 05 एएल 0330 बड़ी तेज रफ्तार से आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने संदेह होने पर कार चालक को रूकने का इशारा किया। लेकिन उसने कार भगाने का प्रयास किया और पुलिस बेरिकेड को कार से टक्कर मार दी। कार रुक गई और उसमें से मेहर सिंह नाम युवक बाहर निकल भागने लगा।

वह आगे जा कर ड्रेन में गिर गया और उसका हाथ का गुट और घुटना फैक्चर हो गया। मेहर सिंह मुक्तसर के लूट के दो मामलों में भगोड़ा है। वह पिछले कुछ माह से गिरफ्तारी से बच रहा था। इसे काबू करने के साथ कार में बैठे दो अन्य साथियों को भी हिरासत में ले लिया। कार की तलाशी लेने पर 32 बोर की पिस्तौल 10 कारतूस,दो देसी कट्टे 315 बोर, आठ कारतूस,एक 12 बोर देसी कट्टा पांच कारतूस बरामद हुए।

तीनों के खिलाफ असलहा एक्ट के तहत थाना बरीवाला में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ काली शूटर पुत्र कृपाल सिंह निवासी ममदोट, मेहर सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी गांव मल्ला मेगा व विशाल पुत्र महिंदर सिंह निवासी खिलची जदीद के रूप में हुई है। तीनों आरोपी जिला फिरोजपुर के साथ संबंधित हैं। एसएसपी गिल ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोकल बिल्ला गैंग के गुर्गे हैं, जो कि जिला फिरोजपुर,फाजिल्का, फरीदकोट व मुक्तसर सहित अन्य जिलों में वारदात और लूटपाट करते हैं। 

आरोपियों ने यह भी बताया कि उनकी फिरोजपुर की रमनी गैंग के साथ दुश्मनी है। उनके साथ अकसर ही गैंगवार होती रहती है। एसएसपी गिल ने बताया कि गैंगस्टर गुरदीप सिंह उर्फ काली शूटर के खिलाफ असलहा एक्ट, लूट, एनडीपीएस एक्ट के फिरोजपुर, मोहाली, फाजिल्का में 11 केस दर्ज हैं। फिरोजपुर में चार, मोहाली में तीन व फाजिल्का में चार मुकदमे चल रहे हैं। आरोपितों से हिरासत में सख्ती से पूछताछ की जा रही है। यह असलहा कहां से लेकर आए थे और कहां जा रहे थे। कहीं किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने तो नहीं जा रहे, संबंधित पूरी जानकारी हासिल की जा रही है।