Lovely Professional University में छात्र ने की आत्महत्या, गुस्से में आए स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

Lovely Professional University में छात्र ने की आत्महत्या, गुस्से में आए स्टूडेंट्स ने किया हंगामा
Lovely Professional University में छात्र ने की आत्महत्या

जालंधर,(वरुण/हर्ष कुमार) : जालंधर लुधियाना मार्ग पर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बीती शाम एक छात्र द्वारा आत्महत्या की गई। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए फगवाड़ा के सिविल हस्पताल भेज दिया गया था। लेकिन देर रात लवली यूनिवर्सिटी में छात्र के आत्महत्या मामले को लेकर बाकी छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को जाकर बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शन बंद करवाया और उन्हें शांत करके अपने कमरों में भेज दिया।

सुसाइड के विरोध में छात्रों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमएमएस कांड को लेकर मामला ठंडा नहीं हुआ कि जालंधर लुधियाना मार्ग पर पड़ती लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में देर रात छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया और छात्रों को शांत करवा प्रदर्शन बंद करवाया। इसमें कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने मीडिया से दूरी बना ली और मीडिया को यूनिवर्सिटी के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। छात्रों का आरोप है कि जिस स्टूडेंट की मौत हुई है, वह बच सकता था, लेकिन यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस ही देर से पहुंची। साथ ही छात्र यह भी मांग कर रहे थे कि मृतक के कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है, उसे सार्वजनिक किया जाए। स्टूडेंट्स वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। पुलिस रातभर माहौल को शांत करने की कोशिशों में जुटी रही।

मृतक छात्र से कमरे से बरामद हुआ सुसाइड नोट

केरल के रहने वाले छात्र इजिन एस दिलीप कुमार के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों को मनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश असफल रहीं। पुलिस छात्र का शव एम्बुलेंस में डाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में ले जाना चाहती थी, लेकिन छात्रों ने एम्बुलेंस का रास्ता रोक लिया। पुलिस को शव यूनिवर्सिटी से बाहर ले जाने ही नहीं दिया। कड़ी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस को किसी दूसरे रास्ते से निकाला गया। शव को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस के अधिकारी छात्रों से कह रहे थे कि वह अपनी स्टेटमेंट्स दर्ज करवा दें। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, लेकिन छात्र मान नहीं रहे थे। छात्र कह रहे थे कि सुसाइड नोट में मृतक ने जिनके नाम लिखे हैं, जिन्हें आत्महत्या के लिए दोषी माना है, उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उसके बाद ही वह प्रदर्शन बंद करेंगे। बता दें कि दिलीप कुमार बीकॉम फर्स्ट इयर का छात्र था। उसने मंगलवार रात को हॉस्टल रूम में ही खुदकुशी कर ली।

यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने कमरे को किया सील 

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के जिस कमरे में ईजिन एस दिलीप कुमार रहता था उसे सील कर दिया गया है। पुलिस ने डैड बॉडी को सिविल अस्पताल में भेजने के बाद पीछे से हॉस्टल के कमरे में ताला लगाने के बाद उस पर सील लगा दी है। इसी बीच पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि ईजिन के सुसाइड के बारे में केरला में रह रहे उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उसके परिजनों के आज पहुंचने की उम्मीद है और उनके आने के बाद ही डैड बॉडी का पोस्टमार्टम करवा शव उन्हें सौंपा जाएगा। कपूरथला पुलिस के अधिकारी ने बताया की लवली यूनिवर्सिटी में श्याम 5:30 बजे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें मरने वाले छात्र ने कई कारण लिखे हैं। 

एसडीएम बोले, किसी तरह की ना फैलाई जाए अफवाह

मृतक छात्र के परिवारिक सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और वह जल्द यहां पहुंच जाएंगे। पुलिस द्वारा अगली जो भी कार्रवाई होगी वह बता दी जाएगी। एसडीएम फगवाड़ा ने कहा यह दुखदाई घटना है और उन्होंने लवली यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहा है कि किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाई जाए और ना उस पर यकीन किया जाए। उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों से यह भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में छात्र के सुसाइड के बाद लवली के प्रबंधकों ने भी अपना बयान जारी किया है। लवली के प्रबंधकों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर बयान जारी कर जहां छात्र की मौत पर दुख जताया है। वहीं वर यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों ने कहा है कि हॉस्टल के कमरे से छात्र का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने अपने निजी कारणों से आत्महत्या की है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों ने कहा कि वह पुलिस और प्रशासन को इस सारे मामले की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं