सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका

सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम एक बार फिर आ रही है। अगर आप भी सस्ता सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। सोमवार यानी 11 सितंबर 2023 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज शुरू हो रही है।

इस स्कीम के तहत निवेश करने पर आपको बाजार के मुकाबले सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्कीम के तहत आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में 11 सितंबर, 2023 से 15 सितंबर 2023 के बीच निवेश कर सकते है।

वहीं रिजर्व बैंक ने 2023-24 सिरीज की इस किश्त की सेटमेंट तारीख 20 सितंबर तय की है। इस SBG स्कीम में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से निवेश कर सकते हैं। ऑनलाइन निवेश करने पर आपको 50 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से छूट मिलेगी। अगर आप इसे आप ऑफलाइन खरीदते हैं तो आपको 5,923 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से शुल्क देना होगा। ऑफलाइन खरीदारी करने पर आपको 5,873 रुपये का शुल्क देना होगा।