सोने की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव...

सोने की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव...

नई दिल्लीः सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। जून के महीने में आई लगातार गिरावट के बाद जुलाई में गोल्ड की कीमतें चमकनी शुरू हो गई हैं, और ये 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े करीब नजर आने लगी हैं। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 59,352 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर बंद हुईं।

इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 58,648 रुपए पर बंद हुईं। मंगलवार को भाव में हल्की तेजी देखने को मिली और ये 58,713 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को सोने का भाव 58,887 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर क्लोज हुआ। गुरुवार को गोल्ड के भाव 59 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया और ये 59,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। शुक्रवार को गोल्ड 59,352 रुपये पर क्लोज हुआ।

24 कैरेट वाले सोने का दाम इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 13 जुलाई 2023 को अधिकतम 59,322 रुपए रहा। वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 59,091 रुपए रहा। सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है। सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है। इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी देने पड़ते है। मॉनिटरी सख्ती, डॉलर इंडेक्स की मजबूती और लगातार मुख्य मुद्रास्फीति से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद 2023 में अब तक सोने की कीमतें 8 प्रतिशत बढ़ी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कीमती धातु के लिए आउटलुक आशाजनक है। इसका मुख्य कारण मुद्रास्फीति का दबाव कम होना है।