कामर्शिलय, हाऊसिंग व औद्योगिक प्लाटों की उद्यमियों को दी जानकारियां दी

कामर्शिलय, हाऊसिंग व औद्योगिक प्लाटों की उद्यमियों को दी जानकारियां दी

बददी की प्रापर्टी मीट में औद्योगिक निवेशकों से किया संवाद

एस.बी.पी ग्रुप ने बददी में की उद्यमियों से वार्ता

बददी/ सचिन बैंसल : उत्तर भारत के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट गु्रप एस.बी.पी ने बददी के उद्योग जगत के साथ लेमन ट्री सभागार में एक प्रापर्टी सैमीनार का आयोजन किया। सैमीनार में बददी बरोटीवाला नालागढ के उद्यमियों व व्यापारियों ने भाग लिया। मीटींग में बददी के साथ लगते पंजाब एरिया में नए डिवैल्व हो रहे इंडस्ट्रियल एरिया के साथ अपार्टमेंट व कामिर्शयल स्थानों की विस्तार से जानकारी एजीएम सेल फैसल शाह, डीजीएम सेल शीश पाल ठाकुर, राधिका धरनी, स्ट्रक्चल ड्रीम्स के निदेशक संदीप जैन व देवेंद्र सैणी ने दी। उन्होने बताया कि डेराबस्सी, तेपला बनूड (औद्योगिक क्षेत्र), जीरकपुर के निकट नई नई टाऊनशिप एसबीपी गु्रप द्वारा डिवैल्प की जा रही है। इसमें निवेश का यह समय बिल्कुल उचित है और इसमें 100 फीसदी एश्योर्ड रिटर्न भी कंपनी द्वारा दी जा रही है। इस प्रापर्टी मीट का आयोजन हिमालय प्रापर्टी कंसलटेेंट के संयोजकों हर्ष कुमार आर्य व चिंतन कुमार चौधरी के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर, युवराज सिंह छौक्कर, तरसेम शर्मा, लघु उद्योग संघ के चेयरमैन राजीव कंसल व विचित्र सिंह पटियाल, बलविंद्र सिंह ठाकुर, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा, हिमाचल कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर जमवाल, गत्ता उद्योग संघ के अध्यक्ष हेमराज चौधरी, रोड सेफटी क्लब के प्रधान सुरेंद्र अत्री, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, राकेश यादव, रमन कौशल, व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह कुंडलस,  मुसाफरु , मधु कुमार,अनिल मालिक, फार्मा उद्योग संघ से अखिलेश यादव, रमेश कुमार,हरिओम सिंह त्रिदेव ठाकुर, राजेश , राहुल चानना  , दीपक वर्मा, चिंतन कुमार , गुरमैल सिंह , गुरमीत सिंह, विक्रम, बलदेव , संजीव चौधरी,बचितर सिंह , जसविंदर चौहान,भारत, ऋषि भारद्वाज , नेत्र परकाश कौशिक , पोला राम चौधरी, योगराज भाटिया , बलबीर ठाकुर , शांति गौतम, श्याम मौदगिल,  सुनील शर्मा, अशोक ठाकुर, हेमराज चौधरी, सुखवीर सिंह, राहुल सिंह नेगी, राजिंदर चौधरी , मलकित चौधरी , पीयूष शर्मा, विक्रांत शर्मा, नरेश भारतबाज ,प्रभांत ,मनीष ,दिनेश, समेत कई उद्योग जगत व व्यापार जगत से जुडे लोग उपथित थे। बाद में हिमाचल कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर जमवाल ने एसबीपी समूह के पदाधिकारियों को हिमाचली टोपी देकर सम्मानित किया। सैमीनार में आए हुए समस्त उद्यमियों व व्यापारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  

लक्की ड्रा अशोक व रोहित को मिला-
इस अवसर पर एक लक्की ड्रा निकाला गया जो कि आर्किटेक्ट अशोक ठाकुर व फार्मा उद्यमी रोहित कुमार का निकला जिनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संदीप जैन ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।