नव आदर्श स्कूल में बेव सीरिज के लिए बनाई लघु हिदी फिल्म

नव आदर्श स्कूल में बेव सीरिज के लिए बनाई लघु हिदी फिल्म

फिल्म में स्कूल के जमा एक के विद्यार्थी कर रहे काम


एमएच चैनल पर रिलीज होगी फिल्म


बददी/ सचिन बैंसल : बद्दी के कडूवाना स्थित नव आदर्श स्कूल में शनिवार को बेव सीरिज के लिए लघु फिल्म स्कूल डायरिज बनाई गई। कंवर अमित के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विज्ञान संकाय के जमा एक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस लघु फिल्म में जमा एक की छात्रा नेहा मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में यह दर्शाया गया कि स्कूल में पढऩे वाली छात्रा के दिल में छेद होता है। उसे तेज चलने  व खेलने नहीं दिया जाता है। लेकिन यह छात्रा हर स्कूल की हर एक्टीविटी में भाग लेती है। फिल्म तैयार होने के बाद इसे एमएच चैनल पर दिखाया जाएगा। स्कूल के एमडी हरदेव सैणी ने बताया कि इस बैव सीरिज में दीशू, प्रियांजली, रिदम, लवीश, सक्षम, दलजीत, दीपक, तमन्ना इंद्र प्रीत समेत दो दर्जन से अधिक  बच्चे भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को चहु मुखी विकास के लिए उन्हें हर गतिविधि में भाग लेने का मंच प्रदान किया जाता है। यही नहीं खेलकूद में भी बच्चों को कबड्डी व वालीबाल का प्रशिक्षण दिया जाता है। स्कूल स्तर पर बच्चों को तैयार किया जाता है जिससे वह आगे चल कर बड़े खिलाड़ी बन सके।