निधि आय के निकट विषय पर सुविधा समागम का आयोजन

निधि आय के निकट विषय पर सुविधा समागम का आयोजन

फंड निकालने के लिए केवाईसी नितांत आवश्यक- दीपक शर्मा


बददी/सचिन बैंसल: ईपीएफ और ईएसआईसी का संयुक्त  निधि आय के निकट  सुविधा समागम में ईपीएफ के प्रवर्तन अधिकारी दीपक शर्मा ने ईपीएफ योजना, अंशकाल व पेंशन संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि केवाईसी अपडेट नितांत अवश्यक है जिससे फंड निकालने व पेंशन के समय किसी प्रकार की कामगार को कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम से नई पेंशन स्कीम में आने के लिए पणदारी को दो फार्म भरने जरूरी है। किसी भी प्रकार के डिफाल्टर होने पर भविष्य निधि का पैसा कोई भी एजेंसी अटेच नहीं कर सकती। सभी को प्ररेणा स्वरूप यह अनुरोध किया कि भविष्य निधि से अवश्यकता पड़ने पर ही पैसा निकलवाएं। अन्यथा पीडीएलआई के दावे के समय मिलने वाले राशि पर भी विपरित असर पड़ेगा। झाड़माजरी स्थित बीबीएनआईए के हाल में आयोजित संयुक्त समागम में ईएसआई बद्दी के शखा प्रबंधक अलोक कुमार रजंन ने कहा कि इएसआई पहले दिन से ही पणधारी व उसके परिवार को मेडिकल सुविधा का कवर देता है तथा पहले दिन से ही रोजगार के दौरान घायल होने पर पेंशन का प्रावधान है।


इस आयोजन में विशेष तौर पर आमंत्रित ईएसआईसे बतौर सहायक निदेशक सेवानिवृत देवव्रत यादव ने ईएसआई व ईपीएफ की ओर से किये ऐसे सामगमों के लिए विभागों की प्रशंसा की तथा मांग रखी इन समागमों मे डिस्पेंसरियों को डाक्टर तथा माडल अस्पताल काठा के अधिकारयों व चिकित्सकों को भी शामिल किया जाए। तभी इन समागमो का सार्थक परिणाम निकलेगा। समागम मेंउद्यमियों ने अपनी समस्याएं रखी जिसे मौके पर ही निपटाया गया। अंत में अजय पसरीजा ने ईएसआई व पीएफ विभागों का इस पहल के स्वागत किया। और भविष्य में और प्रभावी बनाने के लिए कहा गया। बीबीएनआईए के कार्यकारी सद्स्य अजय पसरीचा, कार्यकारी अधिकारी राजीव सत्या भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उद्योग मेला राम चंदेल, एटक के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, इंटक का राज्य सचिव राजन गोयल, जिला सचिव राजू भारद्वाज व भामसं के जिला कोषाध्यक्ष खेमराज समेत पचास से अधिक कामगार उपस्थित हुए।