रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ के आहवान पर लगाया आपात स्थिति में कैंप 

रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ के आहवान पर लगाया आपात स्थिति में कैंप 

नोबल चैरिटी वैल्फेयर सोसाईटी ने लगाया रक्तदान शिविर

164 लोगों ने रक्त देकर पुण्य कमाया

बददी/ सचिन बैंसल : बददी की सामाजिक संस्था नोबल चैरिटी वैल्फेयर सोसाईटी बददी ने न्यू टाऊन बददी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 164 लोगों ने रक्त देकर पुण्य कमाया। सोसाईटी के अध्यक्ष गुरमेल सिंह चौधरी व पार्षद वार्ड 7 ने बताया कि हमें चंडीगढ़ रोटरी ब्लड बैंक से फोन आया था कि वहां के अस्पतालों में रक्त की भारी कमी चल रही है और रक्तदान शिविर भी नहीं हो रहे हैं। इसलिए अगर आप कैंप लगा सकते हैं तो तुरंत हमारी मदद करें।

गुरमेल ने बताया हमने इस चुनौती को स्वीकार किया और हमने बददी के युवाओं व उद्योगों तथा दुकानदारों के सहयोग से न्यू टाऊन में शिविर लगया जिसमें हमें आमजन का बहुत सहयोग मिला और 164 ने यहां आकर रक्त दिया। बहुत से लोग विभिन्न कारणों से रिजेकट हो गए वरना यह आंकडा और ज्यादा बढ़ सकता था। रोटरी ब्लड बैंक की डाक्टर रोली अग्रवाल ने बददी के तमाम लोगों आभार जताया जिन्होने एक छोटे से आग्रह पर इतना बडा समागम किया और स्वेच्छा से रक्त दिया। इस अवसर पर गुल्लरवाला के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह धीमान भी उपस्थित थे।