जालंधरः सिविल अस्पताल में चैकिंग करने पहुंचे चंडीगढ़ के अधिकारी अनिल गोयल का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः सिविल अस्पताल में चैकिंग करने पहुंचे चंडीगढ़ के अधिकारी अनिल गोयल का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: सिविल अस्पताल में आ रही कमियों की जांच को लेकर आज चंडीगढ़ से टीम चैकिंग करने के लिए पहुंची। इस दौरान चंडीगढ़ से सीनियर अधिकारी अनिल गोयल ने अस्पताल में आ रही कमियों का जायजा लिया है। वहीं उन्होंने सिविल अस्पताल में पाई गई खमियों को लेकर कहा कि उन्होंने डॉक्टरों के साथ मीटिंग की है और आ रही कमियों को लेकर बात भी की है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। वहीं दवाई को लेकर अनिल गोयल ने कहा कि आज उन्होंने मरीजों से दवाई को लेकर बात की तो पता चला कि अब उन्हें बाहर से दवाई लाने के लिए कोई मरीज नहीं मिला।

वहीं उन्होंने कहाकि उन्हें खुशी है कि अस्पताल को एक्स-रे की 3 मशीनें मिली है और तीनों मशीनें वर्क कर रही है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा वार्ड में डॉक्टर अच्छा काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह एबुलेंस, कंप्यूटर ऑपरेटर से डाटे की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल में आई कमियों को लेकर कहा कि वह उसे जल्द अगले 10 दिनों तक पूरा करने का डॉक्टरों ने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहाकि इस मामले की रिपोर्ट के बाद आगे जांच की जाएंगी।

इस दौरान अनिल गोयल ने अस्पताल में व्हील चीयर की आ रही कमी को लेकर कहाकि उसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने एनकाउंटर की खबर का जिक्र करते हुए कहा कि मीडिया के जरिए व्हील चीयर की कमी को लेकर कंधों पर भाई उसे ईलाज के लिए लेकर आए थे। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए एसएमओ को कार्रवाई के लिए कहा था। बता दें कि इस खबर को एनकाउंटर न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहीं सिविल अस्पताल में आ रही स्टाफ की कमी को लेकर कहा कि इस कमी को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि डॉक्टरों से इस मामले को लेकर मीटिंग भी की जाएंगी। वहीं व्हील चीयर पर कर्मियों द्वारा लॉक लगाकर रखने को लेकर कहा वह इसकी भी जांच करवाएंगे।