न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा जवान बेटे का बेबस पिता

न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा जवान बेटे का बेबस पिता
सड़क हादसे में हुई मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग.... 
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में कुछ महीने पहले सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई थी यह हादसा ऊना के साथ लगते गांव में कार के खंबे से टकराने के कारण पुलिस द्वारा बताए गया था। इस हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई थी लेकिन अब इस मामले में  पुलिस जांच से नाखुश मृतक राजन जसवाल के पिता कुलदीप जसवाल ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए है। जिला के विश्राम-गृह ऊना में पत्रकार वार्ता करते हुए कुलदीप जसवाल ने सड़क हादसे की जांच सीबीआई या जुडिशल मजिस्ट्रेट से करवाने की गुहार लगाई है। मृतक के पिता कुलदीप जसवाल ने इसे हादसा नहीं एक हत्या बताया है और यह एक साजिश के तहत किए जाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने अपने बेटे से हादसे से एक दिन पहले अनेकों फोन किए जाने की जानकारी उसके फोन डिटेल भी मीडिया के सामने रखी है साथ ही उन्होंने अपने बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में  भी जो तथ्य अंकित हैं उससे हत्या किए जाने की आशंका साफ नजर आने की बात कही है। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी पत्र लिखा लेकिन इस मामले में भी कोई उचित करवाई नहीं हो पाई जिस कारण उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से इस पूरे मामले की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाए जाने की गुहार लगाई है ताकि बेटे की मौत का सच सामने आ सके और परिजनों को न्याय मिल सके।