विश्व जनसंख्या दिवस पर आरएच ऊना में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

विश्व जनसंख्या दिवस पर आरएच ऊना में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

ऊना/सुशील पंडित: क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के सभागार में आज विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डाॅ मंजू बहल ने बताया कि इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1989 में हुई थी। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जनसँख्या सम्बन्धी कई मुद्दे जैसे परिवार नियोजन का महत्व, लैंगिक समानता, निर्धनता, मातृ स्वास्थ्य तथा मानव अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इस वर्ष का थीम “परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” है। पूरे विश्व में जनसँख्या के मामले में चीन पहले नम्बर पर तथा इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ स्विंकी जैन ने परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधन जिनमें कॉपर टी, कंडोम, हार्मोन रहित खाने वाली गोलियां, आपातकालीन गोलियां तथा गर्भनिरोधक टीका जिसमें महिला एक बार टीका लगवाने के बाद तीन महीने तक गर्भवती होने की चिंता से मुक्त रहती है के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

इस अवसर पर नंदा नर्सिंग संस्थान की छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता तथा पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई तथा इन सभी प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया। 

उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन से मातृ मृत्यु दर में भी कमी आती है। स्वेच्छिक परिवार नियोजन सब का मानवीय अधिकार है, इससे देश का विकास होता है, गरीबी मिटती है तथा लोगों का जीवन स्तर ऊँचा होता है।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका निर्मला देवी, बीसीसी समन्वयक कंचन माला, नर्सिंग ट्यूटर श्वेता, जसलीन कौर, नेहा जस्सल, अनुराधा, कामिनी, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता कर्मो देवी, ऊना अर्बन की आशा वर्कर सहित अन्य महिलाओं न भाग लिया।