चूरापोस्त और अफीम सहित 3 गिरफ्तार

चूरापोस्त और अफीम सहित 3 गिरफ्तार
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर के दिशा निर्देशो के अनुसार ऊना पुलिस लगातार नशा माफिया पर प्रहार कर रही है । इसी कडी में पिछले कल देर शाम हरोली के गांव सलोह मोड के पास हेड कांस्टेबल पवन कुमार की अगुवाई में सुरेश कुमार, नीरज कुमार, सतनाम सिंह व अरूण कुमार पर आधारित वाटर सप्लाई स्कीम के पास वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी कर रखी थी। चैकिंग के दौरान एक बोलेरो गाडी संख्या ( HP80 ए-8916) को चैक किया तो ड्राईवर सीट के नीचे एक पोलीथीन लिफाफे में डोडे पीसे हुए व उसी में एक छोटे पोलीथीन लिफाफा में पाउडर नुमा चूरा पोस्त व इसी लिफाफा में एक छोटे पोलीथीन लिफाफा सफेद में डोडे पोस्त बरामद हुए तथा गाडी के डेश बोर्ड को चैक करने पर तीन डिब्बियां ( दो प्लास्टिक व एक चांदी नुमा  बरामद हुईं, डिब्वियों को चैक करने पर अफीम पाई गई। जिसका वजन 1.812 किलो व अफीम डिब्वियों का वजन 50 ग्राम पाया गया । दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज अदालत मे पेश करके 3 दिन का न्यायिक हिरासत रिमांड मिला है। 
पुलिस पूछताछ करने मे जुटी है कि आरोपितों ने कहां से चूरापोस्त खरीदी व किसको बेचना था । थाना प्रभारी सुनील संख्यान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितों की पहचान विजय कुमार (40) निवासी बालीवाल तहसील हरोली व परमजीत कुमार (38) कांगड तहसील हरोली जिला ऊना के रूप मे हुई है । उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत ने बताया कि नशा बेचने वाले सौदागरों को बिल्कुल भी वक्शा नहीं जायेगा।
वहीं दूसरी ओर हरोली पुलिस ने गांव वोलेवाल में एक व्यक्ति को 1.623 ग्राम चुरापोस्त सहित पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार, अमित कश्यप पर आधारित पुलिस पार्टी गांव लालूवाल बाजार में मौजुद थी तो विश्वसनीय सुत्रों से सूचना मिली कि हैदर अली (32) पुत्र कमल मोहम्मद निवासी बोलेवाल डाकघर दुलैहड तहसील हरोली  अपने पशुशाला (बाडा) में भुक्की/चुरा पोस्त का अवैध धन्धा करता है जिस पर पुलिस टीम ने हैदर अली के सामने पशुबाडा के अंदर तलाशी ली।टीनशुदा पशुवाडा के अंदर तुडी (भुसा) के पास एक प्लास्टिक लिफाफा पारदर्शी पडा मिला। जिसे चैक करने पर भुक्की/चुरापोस्त 1.623 Kg होना पाई गई। आरोपित हैदर अली को गिरफतार कर लिया गया है। जिसै अदालत में पेश करके 3 दिन का न्यायिक हिरासत रिमांड हासिल किया गया है । थाना प्रभारी सुनील संख्यान ने मामला दर्ज होने की पुष्टी की है।