चौधरी राम कुमार ने बढलग पँचायत  में बांटी राशन किटें

चौधरी राम कुमार ने बढलग पँचायत  में बांटी राशन किटें

वर्षा से हुए नुकसान का मुआवजा देगी सरकार

बददी/सचिन बैंसल: मुख्य संसदीय सचिव व दून विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि भारी वर्षा के कारण प्रभावित हुए व्यक्तियों का पुनर्वास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए वह व्यक्तिगत एवं सरकारी स्तर पर दिन-रात कार्य कर रहे हैं। राम कुमार ने बुधवार को दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बढलग  का दौरा किया और लोगो की समस्याओं को सुना।
उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के वर्षा से प्रभावित लगभग 500 गरीब परिवारों को राशन किटें वितरित की। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है और प्रभावितों को समय पर राहत पहुंचाने के लिए वह व्यक्तिगत स्तर पर भी कार्य कर रहे हैं।
मुख्य संसदीय सचिव समाणु, खैरी, ब्याली, बढलग, च्यावणी भट्टान, च्यावणी मेहलवाल, दुर्गापुर, थाड़, मनेशी, जेपला, आंजी, डोटा काटल, काल मैहता तथा काल मंजली गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों से मिले और उन्हें यथा सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।  राम कुमार ने कहा कि इस वर्ष हुई भारी वर्षा से न केवल जन-जीवन प्रभावित हुआ है अपितु सभी ज़िलों में अत्याधिक नुकसान भी हुआ है। उन्होंने कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए सरकार के साथ-साथ व्यक्तिगत प्रयास किए जाने आवश्यक हंै। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाएगा कि दून विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में लोगों को आपदा प्रबंधन एवं नुकसान को कम करने के लिए प्रशिक्षित किया जाए।उन्होंने इससे पूर्व बद्दी शहर में भारी वर्षा से हुए नुकसान का पुनः जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि इस कारण अवरूद्ध मार्गों को बहाल करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है ताकि लोगों की आवाजाही सुगम बनी रहे। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
उन्होंने ने इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था भी जांची। उन्होंने कहा कि शहर को साफ रखने में स्थानीय नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने नगर परिषद बद्दी को निर्देश दिए कि नगर परिषद क्षेत्र में अवरूद्ध नालियों को शीघ्र खोलें और सफाई व्यवस्था सुचारू बनाएं ताकि क्षेत्र में जल-जनित रोग न फैल सकें।   इस अवसर पर ग्राम पंचायत बढलग के प्रधान सतीश कुमार, वार्ड पंच समाणू सोनिका शर्मा, वार्ड पंच बढलग रचना ठाकुर, वार्ड पंच च्यावणी भट्टान चेत राम, वार्ड पंच बटोटा भूपेन्द्र कुमार, रक्षा देवी, पूर्व प्रधान सुमन देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।