राजकीय माध्यमिक पाठशाला किशनपुरा में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

राजकीय माध्यमिक पाठशाला किशनपुरा में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बद्दी/ सचिन बैंसल : शिक्षा खंड रामशहर के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला किशन पूरा में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। रामशहर खंड के  स्रोत समन्वयक मदन लाल ने बताया कि नई शिक्षा नीति पर बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर प्रारम्भिक खंड शिक्षा अधिकारी रामशहर ज्ञान चंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में खंड के 60 अध्यापक भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए डाइट द्वारा पांच प्रशिक्षित स्रोत पर्सन को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बीआरसीसी मदनलाल ने सटीक प्रबंधन के साथ साथ चर्चा परिचर्चा में अध्यापकों की सहभागिता भी की। इस दौरान सभी अध्यापकों ने अपने अनुभवों को सांझा किया। इस कार्यशाला का आयोजन 18 मार्च से 22 तक किशनपुरा मिडिल स्कूल में किया जा रहा है। बीईईओ ज्ञान चंद ने बताया कि यह सारा कार्यक्रम जिला परियोजना अधिकारी शिवकुमार शर्मा एवं समन्वयक नीलम परिहार के मार्गदर्शन के अनुसार आयोजित किया जा रहा है।