नालागढ़ बददी बरोटीवाला में कार्यरत हिमाचलियों का डाटा होगा तैयार

नालागढ़ बददी बरोटीवाला में कार्यरत हिमाचलियों का डाटा होगा तैयार

सामाजिक संस्था हिम औद्योगिक कल्याण सभा की बैठक में हुए कई निर्णय

बददी में प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर जम्वाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

बददी /सचिन बंसल: सामाजिक संस्था हिम औद्योगिक कल्याण सभा की बैठक महाराणा प्रताप नगर सभागार में बददी के महाराणा प्रताप नगर सभागार में प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर जम्वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जहां संगठन को मजबूत बनाने का खाका खींचा गया वहीं आगामी रणनीति भी बनाई गई। महासचिव कालिदास शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम संगठन के पंजीकरण के लिए राज्याध्यक्ष कुलवीर जम्वाल को अधिकृत किया गया। इसके बाद बीबीएन में कार्यरत समस्त हिमाचलियों का जिलावार व विधानसभा क्षेत्र तहत डाटा तैयार किया जाएगा। इसके बाद संगठन की सदस्यता फीस व सालाना शुल्क के बारे सदस्यों से रॉय ली गई ताकि उसको संविधान में लिखा जा सके। प्रदेश के समस्त 12 जिलों से जिलावार प्रभारी बनाने का निर्णय हुआ ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग संगठन से जुडे सकें। संगठन की आम सभा की बैठक हर माह तथा कार्यकारिणी की बैठक हर सप्ताह या दो सप्ताह बाद हुआ करेगी। बैठक में तय हुआ कि आगामी 30 जुलाई रविवार को हिम औद्योगिक कल्याण सभा महाराणा प्रताप सभागार में न्यूरोथैरेपी के शिविर का आयोजन करेगी। इस कैंप का प्रभारी सुषमा ठाकुर व को बनाया गया। बैठक में महासचिव कालिदास शर्मा,सन्नी ठाकुर, सुषमा ठाकुर, बलंवत सिंह, पवन कुमार रावत सहित कई सदस्य उपस्थित थे।