पावरकाम विभाग में ठेका कर्मी की करंट लगने से मौत, यूनियन ने धरना लगाकर किया प्रदर्शन, देखे वीडियो

पावरकाम विभाग में ठेका कर्मी की करंट लगने से मौत, यूनियन ने धरना लगाकर किया प्रदर्शन, देखे वीडियो

चंडीगढ़/प्रवेशः पावरकाम विभाग में ठेका कर्मचारी की डयूटी दौरान करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद कर्मियों ने मृतक के परिवार को मुआवजे और परिवारिक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर घेरा केबिनेट मंत्री अनमोल गागन मान का दफ्तर का घेराव किया है। पावरकाम और ट्रांसको ठेका कर्मचारी यूनियन पंजाब के प्रदेश प्रधान बलिहार सिंह ने बताया कि बिजली का कार्य करते समय पावर कॉम और सी एच बी एवम् डब्ल्यू कर्मियों के साथ अक्सर ड्यूटी दौरान करंट लगने के हादसे हो रहे हैं।

इसी तरह आज बिजली विभाग के सीएचबी कर्मचारी संजीव कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। संजीव कुमार बिडाली फीडर और बिजली सप्लाई रखने के लिए 11000 वोल्ट के लिए काम कर रहा था। सीएचबी संजीव कुमार करंट लगने के कारण खंभे से नीचे गिर गया था। जिस कारण जख्मी हो गया और अस्पताल में उपचाराधीन था।

संजीव कुमार को 31 जनवरी को करंट लगा था। जिसका आज देहांत हो गया। प्रदेश प्रधान बलिहार सिंह ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है अनेकों ही ऐसे मामले हैं जिनमे यूनियन आश्रितों को मुआवजा दिलवाने के संघर्षरत हैं। उन्होंने बताया कि आज संजीव कुमार के आश्रित परिवार को 50 लाख नगद राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर धरना लगाया गया है।

खरड़ के एस्टेट ऑफिसर और उप कप्तान मौके पर पहुंचे और दिवंगत परिवार के साथ बातचीत कर धरना प्रदर्शन को हटाने की कोशिश में लगे हुए। परंतु परिजन और यूनियन का कहना है या तो विद्युत मंत्री या कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान या मुख्यमंत्री से मीटिंग करवाई जाए। जबकि सूत्रों की मानें तो पारिवारिक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दे दिया गया है।