हटली क्लब में 27 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगी कथा, डॉ सुमन होंगे कथा व्यास

हटली क्लब में 27 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगी कथा, डॉ सुमन होंगे कथा व्यास

ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली की बैठक प्रधान सुरेंद्र हटली की अध्यक्षकता में सम्पन्न हुई। प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य डॉ सुमन शर्मा अपने मुखारबिंद से श्रद्धालुओं को रसपान करवाएंगे।  इस बैठक का उद्देश्य क्लव द्वारा करवाई जा रही श्री मद भागवत कथा जो 27 फरवरी से 6 मार्च तक होने जा रही है। उस पर चर्चा की गई। क्लब के प्रधान सुरेंद्र हटली ने बताया कि श्री राम नाटक क्लव हटली के सौजन्य से छठी श्री मद भागवत कथा 27 फरवरी से शुरू हो रही है।

27 फरवरी को बंगाणा से ठंडी खुई से 2 बजे कलश यात्रा शुरू होगी। जो बंगाणा बाजार से होते हुए हटली पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की झांकी मनमोहक रहेगी। और बाल रूप में हनुमान झंडे के साथ कलश यात्रा में रहेंगे। उन्होंने बताया कि 28फरवरी से कथा आरम्भ होगी। जो 6 मार्च तक चलेगी। प्रतिदिन कथा विश्राम के बाद कमेटी द्वारा लंगर की व्यवस्था भी रहेगी। सुरेंद्र हटली ने कहा कि श्री राम नाटक कलव हटली का हर धर्मिक कार्य जनता के सहयोग से सम्पन्न होता आया है। और श्री रामनाटक क्लब हटली पिछले करीव 65 वर्षों से शुद्ध रामायण का मंच करता आ रहा है।

उन्होंने कहा कि श्री मद भागवत कथा में श्रद्धालुओं के बैठने खाने की विशेष सुविधा रहेगी। इस बैठक में क्लव के निदेशक विपन साजन, प्रधान सुरेंद्र हटली,चेयरमैन रिंकू रिवाड़ , महासचिव कमल देव शास्त्री, सचिव सुरेश शर्मा कोषाध्यक्ष प्यारे लाल सोनी,हंसराज वर्ज़ाता, किशन देव, ओम प्रकाश सोनी, सुरेंद्र राणा, मास्टर अजमेर सिंह मदन गोपाल दिलबाग सिंह,राहुल शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।