प्यूमा के नकली जूते बनाने वाली कंपनी पकड़ी, मामला दर्ज

प्यूमा के नकली जूते बनाने वाली कंपनी पकड़ी, मामला दर्ज

ऊना /सुशील पंडित : संतोषगढ़ स्थित एक फैक्ट्री में कपड़े और जूते बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी प्यूमा के नाम से नकली उत्पाद बनाने और बेचने का मामला सामने आया है ।पुलिस ने प्यूमा कंपनी अधिकारी की शिकायत के आधार पर संतोषगढ़ स्थित फैक्ट्री आउटलेट के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरके एसोसिएट कंपनी मोहाली की आईपी हेड श्रीमती रचना कपूर पत्नी बबीश कपूर सेक्टर 117 मोहाली ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि इनकी अधिकृत कंपनी के नाम से लाजपत सिंह संचालक फैक्ट्री आउटलेट गांव पूना नजदीक वट्ठल वाला कारखाना जिला ऊना हिमाचल प्रदेश नकली कपड़े, जूते चप्पल इत्यादि बनाकर बेचने का काम करता है जो कि आम जनता के साथ धोखा कर रहे हैं जिससे सरकार व इनकी कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है।

उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में नकली माल तैयार करके और इनकी कंपनी का लोगो लगाकर जूते व चपले बेचते हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा रेड कर 48 जोड़ी चप्पल व आठ जोड़े जूते मार्का का पूमा बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने थाना ऊना में कॉपीराइट एक्ट व धोखाधड़ी के आरोप में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।