खेलते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से ढाई साल के मासूम की मौ+त 

खेलते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से ढाई साल के मासूम की मौ+त 

लालडूः कस्बे के अंतर्गत आते गांव जौलाकलां में एक ईंट भट्ठे पर खेलते हुए बच्चे नजदीक खड़ी चाबी लगी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली पर चढ़ गए और ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया। इससे पास में खेल रहा एक ढाई साल का बच्चा ट्रॉली के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज पुत्र बाबूराम मूल निवासी जिला बदायूं, यूपी के रूप में हुई है। जो फिलहाल डीबीडी ईंट भट्ठे परिवार के साथ रह रहा था। यह ट्रैक्टर-ट्राॅली भी ईंट भट्ठे की ही है। हंडेसरा पुलिस ने सीआरपीसी-174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक हादसा सोमवार शाम जौलाकलां के डीबीडी ईंट भट्ठे पर हुआ। यहां प्रवासी मजदूरों के परिवार रहते हैं।

हादसे के दौरान बाबूराम का बेटा सूरज और चार-पांच अन्य बच्चे खेल रहे थे और कुछ बच्चे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर पर बैठे एक बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाबी घुमा दी तो ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और चल पड़ा। जिससे नीचे खेल रहे सूरज के ऊपर ट्राॅली का पिछला पहिया गुजर गया। सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है अभी मंगलवार को भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका। दरअसल, बाबूराम ने ट्रैक्टर में चाबी छोड़ चले गए मुंशी रामनिवास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भट्ठा मालिक समेत बाकी मजदूर केस दर्ज कराने के बजाय हर्जाना दिलाकर समझौते के पक्ष में हैं। इसके चलते अभी सीआरपीसी-174 की कार्रवाई भी पूरी नहीं की जा सकी है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राॅली खाली था।