जालंधर पहुंचे सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर खड़े किए सवाल, देखें Live

जालंधर पहुंचे सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर खड़े किए सवाल, देखें Live

जालंधर/वरुणः जालंधर लोकसभा चुनाव में रैलियों-जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है। आज सीएम भगवंत और अरविंद केजरीवाल जालंधर से साईंदा स्कूल की ग्राउंड में आयोजित प्रोग्राम में पहुंच गए है। जहां सीएम मान पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की कारगुजारी पर सवाल खड़े किए है। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम मान ने पंजाब सरकार यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के लिए नियुक्त किए गए वकील की फीस को लेकर पिछली सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह मुख्तार अंसारी के लिए नियुक्त किए गए वकील की फीस नहीं देंगे। दरअसल, आज सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया के जरिए पहले ही कह दिया था कि उनकी सरकार ने  मुख्तार अंसारी के लिए नियुक्त किए गए वकील की फीस के 55 लाख रुपये की अदायगी पर रोक लगा दी है। मान ने ट्वीट कर कहा था कि यूपी के अपराधी को आराम और सुविधाओं के साथ रोपड़ जेल में रखा गया था.. 48 बार वारंट जारी होने के बावजूद वह पेश नहीं हुआ.. महंगे वकीलों पर 55 लाख खर्च हुए.. मैंने लोगों के टैक्स से खर्च की फाइल वापस कर दी.. जिन मंत्रियों के आदेश पर यह फैसला किया गया, उनसे खर्चा वसूलने की परंपरा के बारे में विचार किया जा रहा है। 

इस दौरान सीएम मान ने सुखबीर बादल को भी आड़े हाथों लिया है। पंजाब के सरकारी दफ्तरों के समय में हुए बदलाव को लेकर हाल ही में सुखबीर बादल ने सरकार पर निशाना साधा था। जिस पर सीएम मान ने कहा कि सुखबीर बादल तो खुद 10 बजे के बाद उठता है उन्हें क्या पता सरकार दफ्तरों के सुबह साढ़े सात बजे के समय के बदलावे के बारें में। वहीं दूसरी ओर रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान केजरीवाल ने लोगों से किए गए वादों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमने जो भी वादे किए थे, उनमें से कई वादे पूरे भी कर दिए है। बिजली बिल को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर सबके बिजली बिल जीरो हो गए है। उन्होंने कहा कि जब हमने बिजली बिल जीरो को लेकर वादा किया था तो कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी ने कहा था कि सरकार घाटे में चल रही है। बिजली बिल जीरो से पंजाब को काफी घाटा पड़ जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि आज वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने उन्हें बताया कि अब सारा पैसा सरकार के खजाने में जा रहा है। केजरीवाल और सीएम मान अपनी जेब से नहीं दे रहे। यह सारा पैसा आपका सरकारी खजाने में आ रहा है। वहीं मोहल्ला क्लीनिक को लेकर उन्होंने कहा कि आज सभी का ईलाज और टेस्ट मुफ्त हो रहे है।