जालंधरः क्राइम करने वालों पर डीसीपी अंकुर गुप्ता की पैनी नजर, शहर में 10 हजार 'जासूस' छोड़े

जालंधरः क्राइम करने वालों पर डीसीपी अंकुर गुप्ता की पैनी नजर, शहर में 10 हजार 'जासूस' छोड़े

जालंधर (वरुण)। जालंधर के डीसीपी अंकुर गुप्ता की निगरानी में शुरू की गई योजना के तहत क्राइम पर नथ डालने को लेकर तैयारी शुरू कर ली है। इस तैयारी के तहत दस हजार से ज्यादा 'जासूस' छोड़े जा चुके हैं। यह जासूस शहर भर पर नजर रखेंगे। यह जासूस कोई और नहीं शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे हैं। जो लोगों के घरों के बाहर और दुकानों के बाहर जनता को सुरक्षा प्रदान करेंगे। इन सीसीटीवी कैमरों की मैपिंग भी हो चुकी है। 

ज्यादातर कैमरे पाश एरिया में लगे हैं लेकिन स्लम एरिया में भी पुलिस ने इन्हें ढूंढा है। पुलिस ने लोगों को अपने घरों और दुकानों के बाद इसकी भी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करने की योजना भी बनाई है। यह योजना भी डीसीपी अंकुर गुप्ता ही लागू करवाने जा रहे हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में सेमिनार कर पुलिस अधिकारी ही सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे और लोगों को अपने घरों और दुकानों के बाहर सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।