फिल्लौर निवासी व्यक्ति का शव पीर गौंस मंदिर के पास तालाब में मिला 

फिल्लौर निवासी व्यक्ति का शव पीर गौंस मंदिर के पास तालाब में मिला 

पिछले 10 दिनों से था लापता

ऊना /सुशील पंडित : जिला ऊना के उपमंडल वंगाणा के अंतर्गत आते पीर निगह स्थित पीर गौस मंदिर के पास डैम(तालाब) से करीब 42 वर्षीय व्यक्ति का शव तैरते हुए पाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र सतपाल सिंह गांव गोहावर तहसील फिल्लौर जिला जालंधर(पंजाब) के रूप में की गई है।  जानकारी के अनुसार मृतक 10 दिन पहले अपने परिवारिक सदस्यों सहित धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर निकले थे। पीर निगाह के पास जसविंदर सिंह लापता हो गया था। जिसकी प्राथमिकी परिजनों ने  ऊना पुलिस को दर्ज करवाई थी।

वीरवार को स्थानीय लोगों ने एक शव पीर गौंस मंदिर के पास स्थित तालाब में तैरते देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी वंगाणा बाबूराम ने शव को बाहर निकलवाया और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अजय ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है जबकि मृतक के परिजनों को भी सूचित करके बुलाया गया है। पुलिस द्वारा आगामी जांच जारी है।