3.75 लाख रुपए रिश्वत लेते CIA इंस्पेक्टर गिरफ्तार

3.75 लाख रुपए रिश्वत लेते CIA इंस्पेक्टर गिरफ्तार

रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहांं क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के इंस्पेक्टर अनिल कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक CIA इंस्पेक्टर से 3 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत बरामद की गई है। वहीं एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए गुरुग्राम ACB के इंस्पेक्टर जयपाल सिंह ने बताया कि मॉडल टाउन थाना रेवाड़ी में एक मुकदमा नंबर-40 दर्ज किया था। इसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

जिसकी जांच सीआईए-3 इंस्पेक्टर अनिल कुमार की तरफ से की जा रही थी। अनिल कुमार ने रेवाड़ी के ही गांव कालाका निवासी सचिन कुमार को इस केस में फंसाने का डर दिखाते हुए 4 लाख रुपए की डिमांड की थी। सचिन ने इसकी शिकायत गुरुग्राम एसीबी की टीम को दे दी। बाद में सचिन इंस्पेक्टर अनिल कुमार को 3 लाख 75 हजार रुपए देने को तैयार हो गया। एसीबी द्वारा इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी को लेकर पहले से ही टीम तैयार कर दी गई। इंस्पेक्टर जयपाल के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम रेवाड़ी पहुंची।

आरोपी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने सचिन को रिश्वत की रकम देने के लिए एक सोसाइटी में ही बुला लिया। एसीबी के कहे अनुसार, सचिन 3 लाख 75 हजार रुपए लेकर इंस्पेक्टर अनिल कुमार के पास पहुंच गया। इंस्पेक्टर ने जैसे ही रिश्वत की रकम हाथ में ली एसीबी की टीम ने रेड कर दी और रंगे हाथों अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर ली है।