पंजाब से बड़ी खबरः आतंकी हरविंदर रिंदा के साथियों के हथियारों सहित किया गिरफ्तार, DGP गौरव यादव ने दी जानकारी

पंजाब से बड़ी खबरः आतंकी हरविंदर रिंदा के साथियों के हथियारों सहित किया गिरफ्तार, DGP गौरव यादव ने दी जानकारी

चंडीगढ़ः पाकिस्तान में बैठकर आतंकवादी गतिविधियों का अंजाम देने वाले आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने रिंदा दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा द्वारा समर्थित है जबकि यूएसए में बैठा गैंगस्टर हैप्पी पासिया इसे संचालित कर रहा था। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी पंजाब पुलिस की ओर से जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक आतंकी माड्यूल भंडाफोड़ किया गया था जिसे सीमा पार से ऑपरेट किया जा रहा था।

डीजीपी ने बताया कि यह पुलिस की बड़ी सफलता है। पुलिस ने आरोपियों को काबू कर विदेशों में बैठे इनके हैंडलर की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे कई बड़े खुलासे होने के आसार हैं। पंजाब पुलिस के स्टेट ऑपरेशन सेल मोहाली की टीम ने इस गिरोह को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों से पुलिस को एक पिस्तौल व दस कारतूस बरामद हुए हैं। इस गिरोह का उद्देश्य त्योहारों के मौसम में पंजाब के माहौल को खराब करना था। 

बता दें कि 3 दिन पहले पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था। पुलिस ने अमृतसर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 24 कारतूस, आठ डेटोनेटर, एक टाइमर स्विच और चार बैटरी भी बरामद हुई थी। अभी आरोपी रिमांड पर हैं।