पंजाबः केजरीवाल की रिहाई को लेकर पूर्व सीएम विजय रुपाणी और विजय सांपला का आया बयान, देखें  वीडियो

पंजाबः केजरीवाल की रिहाई को लेकर पूर्व सीएम विजय रुपाणी और विजय सांपला का आया बयान, देखें  वीडियो

लुधियानाः अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कहाकि अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर पंजाब के लोग आप पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार और भ्रष्ट नेता को जान चुके हैं, वह दोबारा उनके बहलावे में नहीं आएंगे। इस दौरान उन्होंने रवनीत बिट्टू को देर रात सरकारी कोठी के किराए पर दिए गए नोटिस को लेकर भी निंदा की। विजय रुपाणी ने कहा कि मौजूदा सरकार नहीं चाहती कि भाजपा के नेता आगे आए वह अच्छी राजनीति करें। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा के सीनियर नेता विजय सापला भी आज रवनीत बिट्टू के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे शहर में पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिहाई पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपनी बनाए नियमों से अलग होकर जो जमानत दी है यह एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल अब प्रचार के लिए आते हैं तो उससे भाजपा के नेताओं को या उम्मीदवारों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि पंजाब के लोग उनकी द्वारा की गई भ्रष्टाचार को जान चुके हैं। दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू को अरविंद केजरीवाल की जमानत मिलने पर सवाल पूछे जाने पर वह अपने बोलने की मर्यादा भी भूल गए। इस दौरान बिट्टू ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कहा कि चोर उचक्के जैसे लोगों को जमानत मिल ही जाती है, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।