BJP ने गैस की कीमतों में कमी को लेकर प्रधानमंत्री का आभार जताया

BJP ने गैस की कीमतों में कमी को लेकर प्रधानमंत्री का आभार जताया
ऊना/ सुशील पंडित : ऊना से भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष राज्य रामकुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रसोई गैस के सिलेंडर को महिला दिवस के अवसर पर 100 रुपये कम करने और उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर हासिल करने वाली महिलाओं की सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने और इस सब्सिडी की मियाद को मार्च 2024 से मार्च 2025 तक बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह काबिले तारीफ है। लेकिन इससे ठीक उलट प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केवल मात्र सत्ता हथियाने के लिए महिलाओं को ठगने का काम किया। उन्होंने कहा कि सत्ता की लालची कांग्रेस ने चुनाव से पहले पहले ही कैबिनेट बैठक के दौरान महिलाओं को प्रति महीना 1500 रुपए देने का वायदा किया, लेकिन 14 महीने बीत जाने के बाद भी कांग्रेस की सरकार अपने इस वादे की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब जब सरकार की अपनी ही करतूत के चलते उसे पर खतरा मंडराने लगा तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकून है।

एक और चाल चलते हुए महिलाओं को ठगने का काम किया और बिना किसी बजट प्रावधान के प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये जारी करने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग अपना हक मांगने के लिए सड़क पर बैठा है। लेकिन मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री केवल मात्र सत्ता का लुत्फ उठाने में व्यस्त हैं। अनु ठाकुर ने कहा कि जब भी प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार को उसकी दी हुई हर गारंटी याद करवाने का प्रयास किया तो मुख्यमंत्री आपदा का रोना रोकर अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आए।