बिना सप्लाई, कनेक्शन के आ गया 25 हजार बिजली का बिल!

बिना सप्लाई, कनेक्शन के आ गया 25 हजार बिजली का बिल!

नई दिल्लीः पश्चिम चंपारण जिले के हरका गांव में लोगों की कुछ अलग ही शिकायतें देखने को मिल रही हैं।  यह जानकर आपको हैरानी होगी कि इसी गांव में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने बिजली का कनेक्शन नहीं ले रखा है, इसके बावजूद भी उनके नाम से बिजली का बिल आ रहा है। महादलित समुदाय से जुड़े पीड़ितों की मानें तो उनकी समस्या का समाधान भी कोई नहीं कर रहा है।

यह मामला जिले के बगहा-2 प्रखंड के हरका गांव का है, जहां के दर्जनों लोग गलत बिजली बिल आने से परेशान हैं। बात 100-200 रुपए की होती तो लोग ज्यादा तवज्जो ता मिलती। परंतू, यहां तो बिन मतलब के लाख रुपए तक का बिल थमा दिया गया है। इससे पीड़ित परेशान हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ ग्रामीणों ने तो बिजली का कनेक्शन भी नहीं लिया है,इसके बावजूद उनके नाम बिजली का बिल जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा हैं कि उन्होंने अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है। इसके बावजूद 25 हजार का बिल आ चुका है। उनका बताना है कि कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है।

पिडि़तों की मानें तो उनके नाम पर लगभग 94 हजार तक का बिल आया चुका है। वे बताते हैं कि घर में सिर्फ दो से तीन एलईडी बल्ब जलाते हैं। कायदे से 100-150 रुपए का बिल आना चाहिए था, लेकिन  94 हजार का बिल थमा दिया गया है।

गांव वालों का कहना है कि हर शनिवार को विभाग की ओर से कैंप लगाकर ऐसी समस्याओं का समाधान किया जाता है। इस शनिवार को भी यह काम जारी है। लेकिन कोई सामाधान नहीं निकल रहा।