पंजाबः नहर में नहाने गए पिता-पुत्र डूबे, तलाश जारी

पंजाबः नहर में नहाने गए पिता-पुत्र डूबे, तलाश जारी

तरनतारनः अमृतसर के तरनतारन में स्थित गांव कैंरो से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नहर में नहाने गए पिता-पुत्र डूब गए। मामले की जानकारी देते हुए गांव जोड़ा निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बीते दिन उसके पिता और भाई नहर में नहाने के लिए गए थे, लेकिन दोनों नहर में डूब गए। व्यक्तियों की पहचान 48 वर्षीय तेजेंद्र सिंह 15 वर्षीय भाई गुरदित्त सिंह के रूप में हुई है। पिछले 24 घंटे से प्रशासन द्वारा दोनों की तालााश की जा रही है। उधर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनकी कोई सहायता नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि प्राइवेट गोताखोर की मदद से नहर में डूबने वालों की तलाश की जा रही है।

दुखद बात है कि उनके घर में बड़े बेटे की शादी 2 जुलाई को तय की गई है। बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के नहाने के दौरान नहर से निकली घराट में पानी का बहाव तेज हो गया। जिसमें दोनों बाप-बेटा एक दूसरे को बचाते हुए बहाव के साथ बह गए। घटना के समय आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन दोनों बच ना सके। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस व गोताखोर बाप-बेटे को खोज नहीं पाए हैं। वहीं दोनों के बचने की उम्मीद अब ना के बराबर हो चुकी है।

तजिंदर सिंह के बड़े बेटे गुरप्रीत ने बताया कि उसका भाई मात्र 15 साल का है और दसवीं की पढ़ाई कर रहा था। 2 जुलाई को उसकी शादी है और घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। सभी पारिवारिक सदस्य शादी की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन इस हादसे के बाद सभी तैयारियां रोक दी गई हैं और घर में गम का माहौल है।