इस मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, पहनना होगा धोती-गमछा

इस मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, पहनना होगा धोती-गमछा

प्रयागराज: अगर आप प्रयागराज में के समीप बंधवा बड़े हनुमान मंदिर की आरती में शामिल होना चाहता हैं, तो आपको धोती पहनकर ही आना होगा।अब मंदिर प्रशासन की ओर से सुबह की आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर देने से ये मंदिर चर्चा में आ गया है।

अगर आप इस मंदिर में सुबह की आरती में शामिल होना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि यहां पर नया ड्रेस कोड लागू हो गया है। अब आप मॉडर्न ड्रेस पहन कर बड़े हनुमान मंदिर में सुबह की आरती में शामिल नहीं हो सकेंगे।

इसमें जींस-शर्ट और ऐसा ड्रेस जिससे अंग प्रदर्शित हो रहा हो तो ऐसे कपड़ों में आपको एंट्री नहीं मिलेगी। आपको सुबह की आरती में शामिल होने से रोक दिया जाएगा। मंदिर में आरती विशेष परिधान को धारण करके ही होगी.

वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि सनातन धर्म में पूजा पाठ के विधि विधान को मानना चाहिए। इससे भक्ति भाव में मन बना रहता है। उन्होंने कहा कि सुबह से लेकर शाम तक ड्रेस कोड को तो लागू नहीं किया जा सकता। लेकिन आरती में ये नियम लागू रहेगा।