145 लोगों को ला रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग

145 लोगों को ला रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग
145 लोगों को ला रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग

मस्कट: अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को विमान से धुआं निकलने के बाद सभी यात्रियों को मस्कट-कोच्चि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से स्लाइड पर निकाला गया। एआई एक्सप्रेस बी737 (वीटी एएक्सजेड) मस्कट से कोचीन तक IX-442 के रूप में काम कर रही है, टेकऑफ के लिए टैक्सी के दौरान इंजन नंबर 2 में धुएं और आग का अनुभव हुआ। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया है। वहीं, नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए का कहना है कि हम घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे। हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यात्रियों को मस्कट से कोच्चि लाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। 

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। एयर इंडिया की इस कम लागत वाली शाखा का मुख्यालय कोच्चि, केरल में है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की भारत और खाड़ी के बाजार में बहुत बड़ी बाजार हिस्सेदारी है। एअर इंडिया एक्सप्रेस को कम लागत वाली वाहक के रूप में अप्रैल 2005 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य खाड़ी और दक्षिण पूर्व एशिया में सस्ते किराए पर छोटे/मध्यम दौड़ के अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए सुविधाजनक कनेक्टिविटी प्रदान करना था।