लारेंस के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के इंटरव्यू से मचा तहलका, किए अहम खुलासे

लारेंस के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के इंटरव्यू से मचा तहलका, किए अहम खुलासे

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद लांरेस बिश्नोई का मामला अभी थमा नहीं है। वहीं अब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के इंटरव्यू को लेकर तहलका मच गया है। दरअसल एक निजी चैनल द्वारा लिए गए इंटरव्यू में एक शख्स, जोकि खुद को गोल्ड़ी बराड़ बता रहा है तथा बातचीत करते हुए उसने खुलासा किया है वह गोल्डी बराड़ बोल रहा है तथा उसने खुलासा किया कि उनके साथ करीब 5000 लोग जुड़े हुए हैं तथा हम लोग विदेशी हथियार मंगवाते हैं तथा कहीं पर भी फायरिंग या मर्डर जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

इंटरव्यू के दौरान शख्स ने सभी बातों का जिक्र किया है, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग, सलमान खान के साथ दुश्मनी आदि घटना शामिल है। शख्स ने बताया कि हमारे पास अत्याधुनिक हथियार हैं तथा अर्श डल्ला जैसे गैंगस्टर लगातार टार्गेट पर हैं। शख्स ने इंटरव्यू दौरान गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग की घटना को भी कबूला है। बता दें कि गोल्डी बराड़ की इससे पहले भी कई रिकार्डिंग सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार की रिकार्डिंग में सामने आए शख्स को लेकर सुरक्षा एजैंसियों का कहना है कि रिकार्डिंग में आवाज गोल्डी बराड़ की ही है, जिसके बाद शख्स द्वारा किए गए खुलासे के बाद सुरक्षा एजैंसियां भी चौकस हो गई हैं। 

रिकार्डिंग में शख्स ने गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग मामले में खुलासा किया कि गिप्पी ग्रेवाल सलमान खान व सिद्दू मूसेवाला का पक्ष ले रहा था, इसलिए उसको धमकी देना जरूरी था। वहीं पंजाबी सिंगर हनी सिंह को दी गई धमकी मामले में शख्स ने बताया कि हनी सिंह को भी धमकी उसने ही दी थी, क्योंकि गैंग चलानी होती है तो पैसों की जरूरत होती है। डी कंपनी के साथ ताल्लुक को लेकर शख्स ने बताया कि उनका डी कंपनी के साथ कोई दोस्ती नहीं है। शख्स ने बताया कि हमने कभी किसी गरीब या निर्दोष को निशाना नहीं बनाया। हम ट्रेन व बसों में घूम रहे आम लोगों को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाते। हालांकि एनकाउंटर न्यूज इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।