जालंधरः नहीं रूक रही चोरी की वारदाते, अब मोहल्ला क्लीनिक से दवाईयों सहित अन्य सामान लेकर चोर फरार, देखें वीडियो

जालंधरः नहीं रूक रही चोरी की वारदाते, अब मोहल्ला क्लीनिक से दवाईयों सहित अन्य सामान लेकर चोर फरार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं आज एक और चोरी का मामला सामने आया है। यह मामला बस्ती दानिशमंदा से सामने आया है। जहां चोरों ने मोहल्ला क्लीनिक को निशाना बनाया है। इस दौरान चोर दवाईंयां, सीरिंज, टूटियां सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए।  मामले की जानकारी देते हुए मेडिकल ऑफिसर कामराज ने बताया कि पिछले एक माह से चोरी की वारदाते हो रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि चोर पहले खिड़की के रास्ते से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। लेकिन अब देर रात उन्होंने चोर शीशा तोड़कर मोहल्ला क्लीनिक से घुस  गए।

इस दौरान चोर बाथरूम से टूटियां और टॉयलेट सीट और दवाईंयां लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दवाईंयों का एक महीने का स्टॉक पड़ा हुआ था, वहीं सीरिंज का 50 पीस का डिब्बा भी था जो कि चोर लेकर फरार हो गए। डॉक्टर ने कहाकि चोरी की वारदात के दौरान चोरों ने सिरगेट भी पी थी। दरअसल, वहां से इस्तेमाल की हुई सिरगेट भी बरामद हुई है। थाना 5 को उन्होंने घटना संबंधी शिकायत दे दी है। इस दौरान पुलिस ने आश्वासन दिलाया है कि जल्द ही चोरों को काबू कर लिया जाएंगा। वहीं अन्य व्यक्ति ने बताया कि बच्चों के पीने वाली दवाई सहित अन्य सामान चोर लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना किसी नशेड़ियों का काम है। इस दौरान उन्होंने नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।