DAV College के बाहर छात्रों का प्रदर्शन

DAV College के बाहर छात्रों का प्रदर्शन

चंडीगढ़ः डीएवी कॉलेज के बाहर आज छात्रों ने जोरदार हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में दाखिले बंद होने के बावजूद अवैध तरीके से 200 से अधिक छात्रों के एडमिशन किए गए हैं। इसकी जानकारी सामने आने के बाद छात्र संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने बताया कि दाखिला पाने वाले छात्रों की कटऑफ 60 फीसदी तक है और 95 फीसदी वाले इंतजार करते रह गए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज ने दाखिला प्रक्रिया बंद होने की घोषणा के बावजूद 226 छात्रों के दाखिले अवैध तरीके से किए।

एचएसए छात्र संगठन से जुड़े छात्र धरना दे रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज ने दाखिला प्रक्रिया चार अगस्त को बंद कर दी थी, लेकिन 226 छात्रों का दाखिला दे दिया गया और दाखिले के आवेदन करने वाले ज्यादा कट ऑफ वाले छात्र बिना दाखिले के रह गए। हालांकि कॉलेज की प्रधानाचार्या रीता जैन ने कानूनी राय की बात कही है। छात्र संघ चुनाव के दौरान भी कॉलेज से एनएसयूआई कैंपस अध्यक्ष नवदीप का दाखिला रद्द किया गया था। वह दाखिला भी गलत तरीके से किया गया था।

नवदीप के पास पंजाब यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त बीए की डिग्री थी और वह उन्हीं विषयों पर दोबारा दूसरे कॉलेज में दाखिला पाने में सफल हो गया था। डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 की प्रधानाचार्या प्रो. रीता जैन ने कहा कि ''अभी तक एक मामले की जानकारी है। दाखिला पहले हुआ था इसमें हस्ताक्षर 26 अगस्त को हुए होंगे। मैं फिर भी कानूनी राय लूंगी जिसके बाद निर्णय होगा। छात्र यदि मेरे उत्तर से खुश नहीं है तो कोर्ट जा सकते है''।