PNB सहित इन बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, MCLR में बढ़ौतरी करने का किया ऐलान

PNB सहित इन बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, MCLR में बढ़ौतरी करने का किया ऐलान
PNB सहित इन बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका

नई दिल्लीः सितंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही यह महीना कई नए बदलावों को लेकर आया है। जहां आज से टोल टैक्स के दाम बढ़ा दिए गए हैं, तो वहीं देश के दो बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहली तारीख को ही जोरदार झटका दिया है। पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने MCLR में बढ़ौतरी करने का ऐलान किया है। इसके बाद सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे और ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में इजाफा करने के बाद से तमाम बैंकों ने एक नहीं बल्कि कई-कई बार कर्ज दरों में बढ़ोतरी की है। अब बात करते हैं पंजाब नेशनल बैंक की, तो बता दें PNB ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स यानी एमसीएलआर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके बाद अधिकांश कंज्यूमर लोन महंगे हो गए हैं। नई दरें 1 सितंबर 2022 वीरवार से लागू हो गई हैं। इस बढ़त के बाद एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 7.7 फीसदी हो गया है।

पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर में जो 0.05 फीसदी की वृद्धि की है, उसके बाद एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर अब 7.65 फीसदी से बढ़कर 7.70 फीसदी हो गई है। गौरतलब है कि ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज इसी अवधि के MCLR से जुड़े होते हैं। इसके अलावा तीन साल की अवधि के लिए यह दर 8 फीसदी हो गई है। एक माह, तीन माह और छह माह की अवधि के लोन पर एमसीएलआर अब 7.10 से 7.40 फीसदी के बीच होगी। जबकि, इस वृद्धि के बाद एक दिन की अवधि पर एमसीएलआर 7 फीसदी से बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है।

पीएनबी के अलावा आईसीआईसीआई बैंक ने भी सभी टेन्योर के लिए अपनी एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। इस बैंक की नई दरें भी आज 1 सितंबर, 2022 से लागू हो गई हैं। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एक महीने की एमसीएलआर दर 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दी गई है। इसके अलावा तीन महीने, छह महीने की अवधि पर एमसीएलआर को बढ़ाकर क्रमशः 7.80 फीसदी और 7.95 फीसदी कर दिया गया है. एक साल की एमसीएलआर 7.90 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी हो गई है. बीते महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त 2022 को ही आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर में 15 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी.