पार्टी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता ने अपने ऊपर छिड़का केरोसिन, भारी हंगामा

पार्टी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता ने अपने ऊपर छिड़का केरोसिन, भारी हंगामा

मुंबई: एनसीपी का अध्यक्ष शरद पवार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में शरद पवार ने अध्यक्ष का पद छोड़ने के फैसला किया था। जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में गरमा गई है। जिसके बाद शरद पवार का उत्तराधिकारी चुनने के लिए आज एनसीपी की एक समिति की अहम बैठक हुई। हालांकि समिति ने सर्वसम्मति से पार्टी प्रमुख शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। दूसरी ओर मुंबई में पार्टी के दफ्तर के बाहर भी भारी हंगामा देखने को मिला।

शरद पवार के समर्थक बड़ी संख्या में ऑफिस कार्यालय के बाहर जमा हो गए। इस बीच एक कार्यकर्ता ने केरोसिन लगाकर आत्महत्या की भी कोशिश की। एनसीपी नेता और पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, 'पवार साहब ने हमें बिना बताए फैसला ले लिया। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की सभी मांगों पर विचार करते हुए हमने आज बैठक की और समिति ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है। समिति सर्वसम्मति से इस इस्तीफे को खारिज करती है और हम उनसे पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहने का अनुरोध करते हैं।'